गोपालगंज, जनवरी 15 -- कटेया, एक संवाददाता। संस्कार ही समाज को रास्ता दिखाता है। संस्कार से व्यक्ति महान होता ही है, उससे समाज भी आगे बढ़ता है । जब तक कोई व्यक्ति संस्कारवान नहीं होगा, तब तक समाज आगे नहीं बढ़ सकता है। यह बातें सेवानिवृत्त अपर जिला जज त्रिलोकी नाथ तिवारी ने गुरुवार कहीं । वे स्थानीय सुंदरपुर गांव में आयोजित वृद्धजन सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे रहे थे । उन्होंने कहा कि वृद्ध जन समाज की थाती है, जिनसे ज्ञान, अनुभव व सामाजिक समरसता की शिक्षा मिलती है। इसे ग्रहण कर युवा पीढ़ी नया कीर्तिमान स्थापित करता है। जिससे परिवार, समाज और देश विकास की तरफ अग्रसर होता है। 21वीं सदी में भारत को विश्व गुरु बनने हेतु यह प्रथम इकाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वृद्ध जन नई पीढ़ी को उनके मातृभक्ति व देशभक्ति के भाव को मजबूती प्रदान कर सकते ...