गोपालगंज, जून 23 -- स्थानीय थाने के भरपटिया गांव के निवासी थे मृतक वृद्ध, मामले में पत्नी ने थाने में दिया आवेदन यूपी के फाजिलनगर में तेज गति से आ रही बाइक की चपेट से आने से हुए थे गंभीर रूप से घायल कटेया, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के निवासी 70 वर्षीय एक वृद्ध की यूपी में हुए सड़क हादसे में हो गयी। मृतक वृद्ध कटेया थाने के भरपटिया गांव निवासी भोला चौरसिया था। बताया गया कि वे शनिवार को अपनी पुत्री को छोड़ने के लिए सीमावर्ती यूपी राज्य के कुशीनगर जिले के फाजिलनगर गए हुए थे। जहां से उनकी पुत्री को सवारी बस पकड़कर गोरखपुर जाना था। जब पुत्री गोरखपुर के लिए सवारी बस पर सवार होकर चली गयी तो वेअपने गांव आने के लिए फाजिलनगर में ही सड़क के किनारे सवारी वाहन का इंतजार करने लगे। इसी दौरान तेज गति से आ रही अनियंत्रित बाइक की चपेट में आ गए। जि...