गोपालगंज, सितम्बर 8 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। कटेया प्रखंड की परसौनी नहर से धनौती पेट्रोल पंप तक जाने वाली सड़क का पुनर्निर्माण कराया जाएगा। ग्रामीण कार्य विभाग ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री सुलभ संपर्कता योजना के तहत 13.300 किलोमीटर लंबी और 3.75 मीटर चौड़ी सड़क के निर्माण पर करीब 21 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। योजना में 50 मीटर लंबा पुल का निर्माण भी शामिल है। फिलहाल यह सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है और जगह-जगह गड्ढों के कारण लोगों को प्रखंड और जिला मुख्यालय तक पहुंचने में कठिनाई होती है। अब पुनर्निर्माण की स्वीकृति मिलने से स्थानीय लोगों में खुशी है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर इसी साल के अंत तक काम शुरू कर दिया जाएगा। सड़क निर्माण पूरा होने के बाद यह मार्ग कटेया प्रखंड मुख्यालय और नगर पंच...