गोपालगंज, जुलाई 2 -- कटेया, एक संवाददाता । स्थानीय पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव के एक पोखरे से एक विक्षिप्त युवक का शव बरामद किया। उक्त युवक की पोखरे में डूबने से मौत होने की आशंका जताई जा रही हैं। मृतक उसी गांव के शारदा मद्देशिया का पुत्र अमीत मद्देशिया (18 वर्ष) था। बताया गया कि उक्त गांव के शास्त्री भगत अपने गांव के चंवर में स्थित पोखरे में मछली पालन का कार्य करते हैं। बुधवार को दोपहर जब वे अपने पोखरे पर गए तो एक युवक का शव उपलाते दिखा। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना कटेया पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों के सहयोग से शव को पोखरे से बाहर निकाला। यह खबर सुनकर वहां कई ग्रामीण एवं आसपास के लोग भी पहुंच गए। मृतक के पिता शारदा मद्धेशिया भी मौके पर पहुंचे और रोने लगे। ग्रामीणों के अनुसार मृतक मानसिक रूप से विक्...