गोपालगंज, अक्टूबर 7 -- कटेया, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र की रामदास बगही पंचायत के मुखिया से 03 लाख रुपए रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में मुखिया वशिष्ठ शर्मा ने स्थानीय थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें मुखिया ने आरोप लगाया है कि वे गत 03 अक्टूबर को जनता बाजार में बिल्डिंग मैटेरियल से संबंधित सामान खरीदने गए थे। उसी दौरान वहां पहले से मौजूद एक व्यक्ति ने उनसे 03 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की। नहीं देने की स्थिति में उन्हें जान से मार देने की धमकी भी दी। इस मामले में मुखिया ने भोरे थाना क्षेत्र के भदवही गांव के राजा लाल सिंह को आरोपित बनाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...