छपरा, दिसम्बर 20 -- लहलादपुर, एक संवाददाता। जनता बाजार थाना क्षेत्र के कटेयां गांव में अपराधियों ने बेखौफ होकर एक युवक से मारपीट कर करीब चालीस हजार रुपये छीन लिए। घटना कटेयां लोहिया भवन पोखरा के समीप घटी, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। पीड़ित युवक की पहचान कटेयां गांव निवासी तबरेज आलम के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तबरेज आलम मोबाइल डिलीवरी का कार्य करते हैं। वे विभिन्न ग्राहकों को मोबाइल डिलीवरी देने के बाद संध्या करीब सात बजे अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे कटेयां लोहिया भवन पोखरा के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और जबरन उनके पास मौजूद लगभग चालीस हजार रुपये छीन लिए। घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना के बाद घायल तबरे...