श्रावस्ती, अप्रैल 14 -- श्रावस्ती, संवाददाता। लगातार खराब मौसम से किसानों की कमर तोड़ दी है। गेहूं की कटी फसल बदरंग होने लगी है। वहीं जो फसल खेतों में खड़ी है उसे काट कर घर लाने का मौका किसानों को नहीं मिल रहा है। इसी तरह से जो फसल कट कर घर आ गई है और बाहर रखी थी वह भी बरसात में भीग गई। जिले भर में गेहूं की कटाई जोर शोर से शुरू हो गई थी। लेकिन पिछले करीब एक सप्ताह से मौसम ने गेहूं की कटाई पर विराम लगा दिया है। इसका कारण है कि एक सप्ताह में तीन बार बारिश हो चुकी है और फिर भी मौसम खराब बना हुआ है। बीते बुधवार की रात अचानक रात में आंधी के बाद बारिश शुरू हो गई थी। जो गुरुवार दोपहर तक जारी रही। इसके बाद मौसम साफ हुआ तो शुक्रवार की रात एक बार फिर भी मौसम खराब हुआ और आंधी के बाद बरसात हुई। शनिवार सुबह से मौसम साफ हुआ तो रविवार को किसानों से फसल ...