प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 17 -- सड़क के दोनों तरफ लगे बबूल की डाल बारिश में फैल गई है। आधी सड़क तक फैलने से लोगों में दुर्घटना का खतरा बढ़ गया। लालगंज के मेढ़ावां से बेलहा, धारुपुर तक करीब 10 किलोमीटर सड़क महीनों से कटीले बबूल के पेड़ों से ढकी है। सड़क के दोनों किनारों पर लगे बबूल के पेड़ की डाल आधी सड़क तक फैली है। ऐसे में आने जाने वाले लोगों को सामने से आने वाले वाले वाहनों से बचने के लिए कटीले पेड़ों की डाल के बीच खड़ा होना पड़ता है। अक्सर लोग अचानक सामने से वाहन आने पर गिर जाते हैं। कटीले पेड़ों से ढकी सड़क की वजह से लोगों को दूर तक दिखाई नहीं देता है। ऐसे में दुर्घटना का खतरा बढ़ रहा है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी इसे लेकर गंभीर नहीं है। इस बारे पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता विमलेश कुमार का कहना है कि इस समय कर्मचारियों की कमी है। अधिकांश लोग कांवरियों क...