महाराजगंज, सितम्बर 29 -- परतावल, हिन्दुस्तान संवाद। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के बैजौली गांव में शनिवार देर रात पत्नी, भाई व भतीजी पर कांटेदार चम्मच से हमला करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपी के बड़े भाई तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस को दिए गए तहरीर में मैनुद्दीन ने बताया कि शनिवार को सुबह एहसानुद्दीन का उसकी पत्नी से विवाद हो गया। सुबह के समय उपजे विवाद ने देर रात लगभग नौ बजे हिंसक रूप ले लिया। घर पहुंचे एहसानुद्दीन ने अपनी पत्नी सलमा पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसकी पत्नी को बचाने पहुंचने पर उसको और भतीजी मरियम पर भी आरोपी ने वार कर दिया, जिससे वे भी घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल उपचार के लिए सीएचसी परतावल ले गये। सूचना मिलते ही पुलिस मौके प...