कानपुर, नवम्बर 4 -- मुगल रोड से हलिया गांव व मुक्ता देवी मंदिर तक जाने वाला मार्ग व शमशान घाट जाने वाले सड़क के दोनों ओर बड़ी-बड़ी झाड़ियों के उगने के कारण राहगीरों को आवागवन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हलिया गांव के लोगों व घाट जाने वाले राहगीरों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण क्षेत्र के दोनों ओर मुख्य सड़क के दोनों तरफ झाड़ियों के चलते आगे का रास्ता तक दिखाई नहीं देता है,इससे आने जाने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। झाड़ियां सड़क तक गिरने से चार पहिया वाहनों के आने के बाद साइकिल सवार और दोपहिया वाहन चालकों को मार्ग से गुजरने में मुसीबत उठानी पड़ती है। इस मार्ग से हर दिन यमुना शमशान घाट,हलिया गांव,मुक्ता देवी मंदिर, व गढ़ गांव होते हुए मूसानगर तक लोग आवागमन करते है। कुछ जगहों पर झाड़ियों के घिरे ह...