मैनपुरी, नवम्बर 27 -- जिले की सड़कों पर झाड़ियां खड़ी हैं। बबूल की कटीली झाड़ियां फुटपाथ से सड़क पर आ गई हैं। जिससे राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वैसे तो ये झाड़ियां अगस्त माह से ही खड़ी हैं। लेकिन इनकी छंटाई नहीं की गई। वाहनों को क्रास करते समय बाइक सवार इन झाड़ियों के संपर्क में आ जाते हैं और घायल हो जाते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के मार्गों पर ये झाड़ियां कुछ अधिक ही हैं। झाड़ियों को कटवाने और फुटपाथ को साफ कराने की मांग तेज हो गई है। कुर्रा और औंछा क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों के लिंक मार्गों को बबूल की कटीली झाड़ियों ने घेर लिया है। कटीली झाड़ियां फुटपाथ से सड़क तक आ गई हैं। इन मार्गों से आवागमन करते समय हमेशा घायल होने का खतरा रहता है। इन सड़कों पर चलते समय कोई वाहन आ जाए तो स्थिति मुश्किल में बदल जाती है। ब...