कटिहार, दिसम्बर 17 -- कटिहार निज संवाददाता कटिहार सिलीगुड़ी रेलखंड पर परिचालित होने वाली 75749 सवारी गाड़ी को कटिहार से सुबह 8 बजे चलाने को लेकर जेडआरयूसीसी सदस्य मदनलाल मंडल ने मंडल रेल उपयोक्ता सलाहकार समिति की बैठक में जोरदार ढंग से दैनिक यात्रियों की समस्याओं को रखा। मंडल रेल प्रबंधक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि डंडखोरा,कदवा, बलरामपुर तथा बारसोई के प्रखंड सहित विद्यालय और बैंकों में कार्यरत कर्मचारियों जिनमें महिलाओं की संख्या भी है के लिए एकमात्र कटिहार तेलता सवारी गाड़ी ही है। इसके विलंब से चलने के कारण यात्रियों को मानसिक परेशानी झेलनी पड़ती है। दैनिक यात्रियों के लिए कटिहार से उक्त ट्रेन को सुबह आठ बजे चलाने और लौटने में 75750 सवारी गाड़ी को तेलता से अपराहन 4 बजे चलाकर साढे पांच बजे कटिहार पहुंचाने की मांग की। रेलवे प्रशासन ने...