सहरसा, जुलाई 7 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। कटिहार से सहरसा होकर देवघर को साप्ताहिक श्रावणी स्पेशल ट्रेन 10 जुलाई से 7 अगस्त तक चलेगी। ट्रेन(05716) कटिहार से दोपहर 2.20 बजे खुलेगी और अगले दिन अहले सुबह 4.15 बजे देवघर पहुंचेगी। ट्रेन दोपहर 3 बजे पूर्णिया, शाम 4.10 में अररिया, शाम 5.05 में फारबिसगंज, 5.33 में नरपतगंज, 5.50 में ललितग्राम, 6.45 में राघोपुर, 7.02 में सरायगढ़, 7.45 में सुपौल और 8.13 में पंचगछिया पहुंचेगी। रात 8.40 बजे सहरसा पहुंचकर 8.50 में खुलेगी और 9.05 में सोनवर्षा कचहरी, 9.20 में सिमरी बख्तियारपुर, 9.42 में धमारा घाट, 10.30 में बदला घाट, 10.48 में मानसी और 11 बजे खगड़िया स्टेशन पहुंचेगी। रात 12.02 में मुंगेर, 12.47 में सुल्तानगंज, 1.40 में भागलपुर और 3.10 बजे बांका पहुंचेगी। ट्रेन में पांच स्लीपर, एक टू एसी, तीन थर्ड एसी और जनरल ...