भागलपुर, अक्टूबर 25 -- नवगछिया, निज संवाददाता। छठ पर कटिहार, पूर्णिया, अररिया, फारबिसगंज आदि से श्रद्धालुओं के गंगा स्नान को लेकर उमड़ी भीड़ के कारण शुक्रवार को कोढ़ा कटिहार से नवगछिया तक एनएच 31 पर भीषण जाम लग गया। 60 किलोमीटर में लगे जाम में हजारों वाहने फंसी और लोग जाम में फसकर भूखे-प्यासे पड़े रहे। शुक्रवार अहले सुबह से ही हाइवे पर जाम के बाद वाहनों की लंबी कतार लग गई जो बढ़ते-बढ़ते लगभग कोढा कटिहार और नवगछिया तक पहुंच गई। जाम में सैकड़ों वाहन फंस गए, दूरदराज के इलाके से अपने घर त्योहार पर जानेवाले श्रद्धालु घंटों वाहनों में फंसे छटपटाते रहे। जाम इस कदर था कि सड़क पर वाहनों की तीन-तीन कतारें लग गई थीं। पूर्णिया से नवगछिया का सफर सात घंटे में जाम इस कदर था की पूर्णिया से नवगछिया तक का दो घंटे का सफर सात घंटे में भी तय नहीं हो पाया था। ...