वरीय संवाददाता, फरवरी 28 -- बिहार के कटिहार से दिल्ली जा रही हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन अचानक चार स्टेशनों से 'गायब' हो गई। रेलवे की तकनीकी गड़बड़ी ने इस ट्रेन के सैकड़ों यात्रियों को असमंजस में डाल दिया। बिना किसी आदेश के 4 स्टेशनों पर यह ट्रेन रद्द दिखी। रेलवे की एनटीईएस ऐप के साथ कई निजी ऐप पर इस ट्रेन का रनिंग स्टेटस चकिया से नरकटियागंज स्टेशन के बीच रद्द दिखा रहा था। ऐप पर बताया जा रहा था कि यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी होकर दिल्ली के लिए रवाना होगी। चकिया, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया और नरकटियागंज स्टेशन पर रद्द बताने से यात्री कंफ्यूज हो गए। इन चारों स्टेशन के यात्रियों ने रेलवे इंक्वायरी के टेलीफोन एवं 139 पर कॉल किया। इसकी जानकारी मिलने के बाद जब जांच की गई तो सुबह 6 बजे से अगले एक से डेढ़ घंटे तक 15705 कटिहार-दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस च...