कटिहार, दिसम्बर 29 -- नीरज कुमार, कटिहार, निज प्रतिनिधि मुख्यमंत्री भिक्षावृति निवारण योजना के तहत महिला भिक्षुओं के पुनर्वास के लिए कटिहार, मधुबनी, वैशाली, अररिया, जमुई, औरंगाबाद व रोहतास में शांति कुटीर नाम से पुनर्वास गृह खोला जाएगा। जबकि पुरूष भिक्षुओं के लिए सेवा कुटीर पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, लखीसराय, मधेपुरा, अरवल व किशनगंज में खोला जाएगा। सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक यशस्वी ने बताया कि पटना सहित राज्य के 10 जिलों में इसका संचालन किया जा रहा है। कटिहार सहित 14 जिलों में इसका विस्तारीकरण किया गया है। भिक्षुक पुनर्वास गृह में वृद्ध, बीमार व दिव्यांग भिक्षुओं को मुफ्त आवासन, भोजन व इलाज की सुविधा दी जाएगी। भिक्षुओं के साथ रहने वाले बच्चे व बाल भिक्षुओं को ब्रिज कोर्स के माध्यम से प्रारंभिक स्तर की शिक्षा, अक्षर ज्ञान व आवश्य...