कटिहार, नवम्बर 18 -- कटिहार, एक संवाददाता पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे क्षेत्र के अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत कामाख्यागुड़ी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास अब पूर्ण होने के कगार पर है। जिसमें कटिहार रेल मंडल अंतर्गत बिहार के 9 और पश्चिम बंगाल के 7 स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य भी शामिल है। एनएफआर के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि नए स्टेशन भवन के निर्माण सहित, उन्नत प्रवेश लॉबी और सर्कुलेटिंग एरिया सहित कई बड़े अपग्रेडेशन कार्य किए गए हैं। प्लेटफार्मों का कोटा-स्टोन सतह के साथ नवीनीकरण किया गया है, आधुनिक साइनेज लगाए गए हैं और लिफ्ट सुविधाओं के साथ एक नया 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है। नए प्रतीक्षालय, बेहतर शौचालय ब्लॉक, बेहतर पार्किंग स्थल और बहु-विषयक प्रकाश व्यवस्था जैसी यात्री सुविधाओं को भी शामिल किया गया है। ...