कटिहार, दिसम्बर 25 -- चंदन कुमार कर्ण कटिहार, एक संवाददाता कटिहार रेल मंडल में यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह हाईटेक बनाने की दिशा में रेलवे ने बड़ी पहल की है। वर्ष 2025 के दौरान कटिहार रेल मंडल के डी व ई श्रेणी के 66 रेलवे स्टेशनों पर 700 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की तैयारी चल रही है। इस योजना के तहत जहां कटिहार जंक्शन को 96 सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा, वहीं शेष 66 स्टेशनों पर 660 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जिसमें प्रत्येक चिन्हित स्टेशन पर 10-10 सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है। रेलवे को मानना है की तीसरी आंखें से अपराधियों और सामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने में रेलवे सुरक्षा बल के साथ-साथ जीआरपी को भी काफी मदद मिलेगी। रेलवे सूत्रों के अनुसार, इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर स्टेशनों पर सर्वे का कार्य तेज़ी से ...