कटिहार, जुलाई 27 -- कटिहार, वरीय संवाददाता भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कटिहार जिला अन्तर्गत सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य अंतिम चरण में है। पहली जुलाई की अर्हता तिथि के आधार पर कुल 22,29,063 मतदाताओं में से अब तक 20,45,589 मतदाताओं का सत्यापन कर गणना प्रपत्र अपलोड किया जा चुका है, जो कुल का 91.77 प्रतिशत है। जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार पासवान ने बताया कि सत्यापन के दौरान 58,382 मृत, 28,982 अनुपस्थित, 79,291 स्थायी रूप से स्थानांतरित और 16,796 दोहरी प्रविष्टियों वाले मतदाता चिन्हित किए गए हैं। 26 जुलाई को गणना प्रपत्र भरने की अंतिम तिथि समाप्त हो गई है। अब 1 अगस्त को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया जाएगा। 01 अगस्त से 01 सितम्बर तक लिया जायेगा दावा-आपत्ति प्रारूप प्रकाशन के बा...