पटना, जुलाई 6 -- बिहार के कटिहार जिले में मुहर्रम के जुलूस के दौरान हुई हिंसक झड़प के बाद एहतियात के दौर पर पूरे शहर में 24 घंटे के लिए सोशल मीडिया व इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी गई है। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी किया है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने कहा कि सभी जिलों में स्थिति नियंत्रण में है। जिला प्रशासन को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गये हैं। पहलाम के समय छिटपुट घटनाएं हुई हैं, जिन पर नजर रखी जा रही है। सूचना पर स्थानीय प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंच रहा है। जहां भी अतिरिक्त बल की आवश्यकता थी, वहां मुहैया कराया गया है। आपको बता दें रविवार दोपहर को मुहर्रम के जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच हुए पथराव में कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। साथ ही दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घटना नगर थाना के नए टोला की है।...