कटिहार, जून 8 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार में गृहरक्षक (होमगार्ड) बहाली को लेकर प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली है। जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा द्वारा संयुक्त आदेश जारी कर अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता सक्षमता जांच परीक्षा (पीईटी) 10 जून से 1 जुलाई तक आयोजित करने की घोषणा की गई है। परीक्षा का आयोजन प्रतिदिन सुबह 4 बजे से राजेन्द्र स्टेडियम, कटिहार में होगा। परीक्षा में होंगे 18,424 अभ्यर्थी शामिल जिले से कुल 18,424 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है, जिनमें 14,139 पुरुष, 4,284 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं। पुरुषों की परीक्षा 11 दिनों तक और महिलाओं व ट्रांसजेंडर की परीक्षा 7 दिनों तक चलेगी। हर दिन पुरुष वर्ग से 1400 और महिला वर्ग से 700 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। 4 बैच और 4 ग्रुप में बंटेंग...