कटिहार, जनवरी 21 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में फलोत्पादन को फिर से गति देने के उद्देश्य से जिला उद्यान विभाग एक व्यापक सर्वे कराने जा रहा है। इसके तहत जिले में लगे फलदार बागों के कुल क्षेत्रफल का आकलन करने के साथ-साथ उनमें लगे पेड़ों की गिनती कराई जाएगी। इस सर्वे में कृषि विभाग के कर्मियों की सक्रिय भागीदारी रहेगी। सर्वे से प्राप्त निष्कर्षों के आधार पर फलदार वृक्षों के विस्तार, उत्पादन बढ़ाने और गुणवत्ता सुधार को लेकर नई योजनाएं तैयार की जाएंगी। इस संबंध में कृषि विभाग के उद्यान निदेशालय ने सभी जिला कृषि पदाधिकारियों और जिला उद्यान अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं। जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि पिछले तीन-चार वर्षों में प्रदेशभर में फलदार बागों की संख्या में कमी आई है। इसके साथ ही कुछ प्रमुख फलों के उ...