कटिहार, मई 12 -- कदवा। जिले के कदवा प्रखंड के भर्री और मोहम्दपुर गांवों में चल रही बायर हाइब्रिड धान और मक्का बीज उत्पादन की पायलट परियोजना का रविवार को निरीक्षण किया गया। इस मौके पर संयुक्त निदेशक कृषि (फार्म) पटना के मनोज कुमार, कटिहार के अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, रंजीत कुमार झा, बरसोई के डॉ. मो. कौशीन अख्तर, और बायर क्रॉप साइंस की तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने परियोजना स्थल का दौरा किया। टीम में मणिकांत शर्मा, योगेश मिश्रा, सुचीस्मिता रॉय, अमित अवस्थी, राशिद खान, राजीव रंजन गुप्ता और विजय कुमार शामिल थे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने किसानों से मुलाकात कर उनके अनुभवों को जाना और वैज्ञानिक विधियों से हो रहे बीज उत्पादन की सराहना की। इस परियोजना का उद्देश्य किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करना, उनकी आय में वृद्...