भागलपुर, जनवरी 14 -- कटिहार। जिले में मकर संक्रांति का पर्व श्रद्धा उल्लास और पारंपरिक आस्था के साथ मनाया गया। अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं का गंगा एवं कोसी नदी के घाटों पर तांता लगा रहा। सूर्य देव को अर्ध्य देने और पवित्र स्नान के लिए बड़ी संख्या में लोग परिवार सहित घाटों पर पहुंचे। ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था पर मौसम का कोई असर नहीं दिखा। स्नान के बाद लोगों ने गरीबों और असहायों और जरूरतमंदों के बीच अन्य वस्त्र और तिल चावल का दान कर पुण्य अर्जित किया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...