कटिहार, मई 12 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ (सीटू) की जिला इकाई, जिला ऑटो एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन रविवार को आयोजित हुआ। इस सम्मेलन का उद्घाटन सीटू के महासचिव कामरेड राजकुमार झा ने किया, जबकि बिहार के उपाध्यक्ष कामरेड अरुण मिश्रा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला ऑटो एसोसिएशन कटिहार के अध्यक्ष अजीत कुमार ने की। सम्मेलन की शुरुआत में हाल ही में दिवंगत हुए बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष कामरेड चंचल मुखर्जी और जिला ऑटो एसोसिएशन के अध्यक्ष कामरेड वारिस हुसैन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान दो मिनट का मौन रखा गया, जिससे सभा में एक भावुक माहौल बना रहा। इसके बाद महासचिव टुनटुन यादव ने पिछले वर्ष के कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसे सभी सदस्यों ने सहर्ष स्व...