कटिहार, जुलाई 21 -- कटिहार। रविवार को कटिहार जिले में केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की दूसरे चरण की परीक्षा पूरी पारदर्शिता, गोपनीयता और सुरक्षा के साए में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एकल पाली में आयोजित इस परीक्षा के लिए जिले में कुल 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां कुल 8904 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 7203 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। वहीं 1701 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि किसी प्रकार की गड़बड़ी, कदाचार या अनुशासनहीनता की कोई सूचना नहीं मिली। केंद्रों पर रही त्रिस्तरीय निगरानी प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे, दंडाधिकारी, सशस्त्र बल एवं प्रशिक्षित पर्यवेक्षक तैनात किए गए थे। अभ्यर्थियों को सील पैक पेन केंद्र पर ही उपलब्ध कराए गए और प्रश्न पत्र व ओएमआर शीट के बॉक्स 11:50 बजे अभ्यर्थियों ...