कटिहार, नवम्बर 6 -- कटिहार, वरीय संवाददाता नवंबर की शुरुआत के साथ ही जिले में सर्दी ने दस्तक दे दी है। बुधवार की सुबह घना कुहासा छाया रहा। दृश्यता इतनी कम थी कि लोग सुबह नौ बजे तक वाहनों की हेडलाइट जलाकर सफर करते दिखे। ग्रामीण इलाकों में तो दस बजे तक कुहासे की परत छाई रही। विद्यालय जाने वाले बच्चों को विशेष कठिनाई हुई, वहीं कार्यालय और बाजार जाने वालों को भी यातायात में परेशानी उठानी पड़ी। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बुधवार को जिले में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पूर्वी हवा 5 से 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि अगले 24 घंटे में दिन के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जाएगी जबकि रात का तापमान लगभग 20 डिग्री पर स्थिर रहेगा। पू...