कटिहार, अक्टूबर 29 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि हिन्दुस्तान में "कटिहार के सरकारी स्कूलों में अटकी 25 करोड़ की राशि" शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आ गया। समग्र शिक्षा अभियान के तहत लंबित पड़ी राशि को लेकर अब जिले में बड़ी पहल की गई है। विभागीय स्तर पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी विद्यालयों और सीआरसी की ड्राइंग लिमिट तय कर दी गई है। समग्र शिक्षा के डीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि सभी प्रखंडों - बारसोई, बलरामपुर, हसनगंज, आजमनगर और प्राणपुर से संचिका अनुमोदन प्राप्त कर लिया गया है। अब जिले की समग्र शिक्षा से जुड़ी सभी मदों की राशि निर्गत कर दी गई है। लगभग 25 करोड़ रुपये की संपूर्ण राशि का उपयोग सुनिश्चित कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि राशि खर्च होने के बाद विद्यालयों में स्वच्छता, क्लब गतिविधियों, पाठ्य सामग्र...