कटिहार, सितम्बर 25 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग में शिक्षक स्थानांतरण के बाद रिक्तियों को लेकर नई तैयारियां की जा रही हैं। माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक अब्दुस सलाम अंसारी ने जिले के सभी शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि टीआरई-4 के तहत एक से पांच, छह से आठ, नौ से दस और ग्यारह से बारह कक्षा में विषयवार शिक्षक नियुक्ति के लिए रिक्ति बनाई जाए। इसके तहत एक से आठ कक्षा में महिलाओं के 50 फीसदी आरक्षण को ध्यान में रखते हुए रोस्टर तैयार किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चन्द्र चौधरी ने बताया कि जिले में इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। रिक्ति और रोस्टर का नया फॉर्मेट उन्होंने बताया कि विभाग ने जिलों को संशोधित फॉर्मेट भेजा है। इसमें टीआरई एक, दो और तीन में कितनी रिक्ति थी, उनमें कितनी नियुक्तियां हुई और अब स्थानांतरण के बाद ...