कटिहार, नवम्बर 13 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिले में शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार और बच्चों में नवाचार की भावना विकसित करने के उद्देश्य से 'प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग' कार्यक्रम का विस्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के निर्देश पर 18 नवंबर को प्लस-टू हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय, मिरचाईबाड़ी के सभागार में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यशाला में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, जिला एवं प्रखंड तकनीकी समूह के सदस्य, विज्ञान और गणित विषय के कुशल शिक्षक शामिल होंगे। इसके बाद 20 से 22 नवंबर तक प्रखंड स्तर पर कक्षा 6 से 8 के प्रधानाध्यापकों तथा विज्ञान एवं गणित शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। इस दौरान शिक्षकों को प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण पद्धति के विभिन्न आयामों,...