कटिहार, अगस्त 20 -- कटिहार , हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निर्देश पर बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम को लेकर कटिहार में जिला स्तरीय तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में विज्ञान शिक्षकों के लिए कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार 20 अगस्त को माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के विज्ञान शिक्षकों की कार्यशाला तथा 21 अगस्त को मध्य विद्यालयों के विज्ञान शिक्षकों की कार्यशाला एमबीटी इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय, कटिहार में आयोजित होगी। डीईओ करेंगे उद्घाटन कार्यशाला का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चन्द्र चौधरी दीप प्रज्वलित कर करेंगे। प्रशिक्षण देने वाले विशेषज्ञों में जिला शैक्षिक समन्वयक डॉ. नदीम अहमद खान, जिला समन्वयक डॉ. अंतर्यामी कुमार अधीश्वर, संयुक्त समन्वयक डॉ. सुरेश कुमार भारत...