कटिहार, नवम्बर 18 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार जिले में लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर शहनाइयों की मधुर गूंज सुनाई देने लगी है। देवोत्थान एकादशी के साथ चातुर्मास समाप्त होते ही शुभ कार्यों का मार्ग प्रशस्त हो गया है। काशी पंचांग के अनुसार इस बार 18 नवंबर से विवाह सीजन की औपचारिक शुरुआत हो रही है। नवंबर और दिसंबर में कुल 13 शुभ मुहूर्त पड़ रहे हैं, जिसके कारण पूरे जिले में उत्साह की नई लहर दौड़ गई है। 4 महीने के बाद आज सुनाई देगा बैंड बाजा चार महीने तक विवाह और मांगलिक कार्यों पर लगी रोक के बाद अब मंगलवार से बैंड-बाजा, बारात और मंगलगीतों की धुनें वातावरण में रौनक बिखेरेंगी। आचार्य अंजनी कुमार ठाकुर बताते हैं कि चातुर्मास में भगवान विष्णु योगनिद्रा में रहते हैं, इसलिए शुभ कार्य वर्जित होते हैं। देवोत्थान एकादशी पर भगवान विष्णु के ...