कटिहार, अगस्त 6 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लिपिक और विद्यालय परिचारी की बहुप्रतीक्षित नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आया है। बिहार शिक्षा विभाग के निर्देश पर 6 अगस्त को होने वाला नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम अब स्थगित कर दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चन्द्र चौधरी ने बताया कि निदेशालय के निर्देशानुसार यह फैसला लिया गया है। हालांकि, नियुक्ति प्रक्रिया से जुड़ी अन्य गतिविधियां यथावत जारी रहेंगी, केवल नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को टाल दिया गया है। उन्होंने बताया कि नियुक्ति पत्र वितरण की अगली तिथि शिक्षा विभाग द्वारा जल्द ही पुन: निर्धारित की जाएगी। जब तक नई तारीख घोषित नहीं होती, तब तक चयनित अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की चिंता की आवश्यकता नहीं है। इस फैसले...