कटिहार, अगस्त 13 -- कटिहार। कटिहार जिले के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लंबे समय से लंबित लिपिक और विद्यालय परिचारी की बहाली प्रक्रिया में फिलहाल विराम लग गया है। शिक्षा विभाग ने 14 अगस्त को प्रस्तावित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। जिले में 217 पदों पर लिपिक और 25 पदों पर परिचारी की बहाली होनी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चन्द्र चौधरी ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से 14 अगस्त की तिथि रद्द कर दी गई है। नई तिथि 15 अगस्त के बाद निर्धारित कर सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाएगा। उन्होंने कहा, कि नियुक्ति पत्र वितरण छोड़कर अन्य सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। विभाग की ओर से नई तिथि मिलते ही पारदर्शी तरीके से नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...