कटिहार, सितम्बर 23 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के किसानों की रबी बुआई की तैयारी को लेकर जिले भर के खुदरा उर्वरक विक्रेताओं और कृषि विभाग के अधिकारियों से जानकारी में सामने आया कि जिले में यूरिया, डीएपी, एनपीकेएस, एमओपी और एसएसपी की पर्याप्त उपलब्धता है, जिससे किसानों को रबी बुआई में कोई परेशानी नहीं होगी। बताते चलें कि जिले के किसान इस समय खेतों की जुताई में व्यस्त हैं और रबी फसल की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। उर्वरक की उपलब्धता इस समय उनकी सबसे बड़ी चिंता रही। जिला कृषि पदाधिकारी सोमवार, 22 सितंबर 2025 को जारी आंकड़ों के अनुसार, जिले के सभी प्रखंडों में खुदरा दुकानों पर प्रमुख उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। अक्टूबर से रबी बुआई सुचारु रूप से शुरू होगी। विभाग ने कालाबाजारी रोकने के लिए दुकानदारों की अनुज्ञप्ति का निलंबन ...