एक संवाददाता, फरवरी 27 -- बिहार के कटिहार जिले में बीते बुधवार को गश्ती के दौरान पोठिया पुलिस द्वारा एक युवक की बीच सड़क बेरहमी से पिटाई कर दी गई। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मियों पर गाज गिर गई है। एनएच-31 पर डूमर चौक क्षेत्र के छोहर आदिवासी टोला निवासी एक व्यक्ति को लाठी-डंडे से बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने इसे गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। वहीं, दो अन्य कर्मियों को एक-एक साल के लिए कार्यमुक्त किया गया है। एसपी ने बताया कि 26 फरवरी की शाम को पोठिया थाने की पुलिस द्वारा गश्ती के दौरान ड्यूटी पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के जवान ने एक युवक की लाठी से बेरहमी से पिटाई की। इसका वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में स्पष्ट प्रतीत हो ...