कटिहार, जुलाई 7 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला है और यह बदलाव किसानों के लिए वरदान साबित हो सकता है। अगले 24 घंटे में दिन के तापमान में तीन डिग्री की गिरावट का पूर्वानुमान है, जबकि रात के तापमान में भी हल्की कमी दर्ज की जा सकती है। जिले भर में 80 फीसदी तक बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि रविवार को दिन भर बादल छाए रहे और वातावरण में लगातार नमी बनी रही। देर रात तक जिले के विभिन्न इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना है, जिससे धान की रोपनी कर रहे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। पिछले कुछ दिनों से तेज धूप और अस्थिर मौसम के कारण खेतों में नमी की कमी महसूस की जा रही थी, जिससे कई इलाकों में रोपाई का काम ठप पड़ा था। 34 डिग्री रहा अधिकत...