कटिहार, अगस्त 17 -- कटिहार, एक संवाददाता पटना के गांधी मैदान से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कटिहार में मेडिकल कॉलेज व अस्पताल खोलने की घोषणा की है। इस घोषणा ने इस क्षेत्र के लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट दिया है। नदियों से घिरा कटिहार के लोगों को अब तक बीमारी का इलाज कराने के लिए बाहर ही जाना पड़ता था। मगर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल खुल जाने से यहां पर भी उन्हें इसकी सुविधा मिलेगी। सिविल सर्जन डॉक्टर जितेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि जिले में सरकारी स्तर के मेडिकल कॉलेज खोलने की सरकार के द्वारा घोषणा एक बेहतरीन पहल है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज खुलने से स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई प्रकार कीआत्मनिर्भरता जिले वासियों की बढ़ जाएगी और दूसरे अस्पताल पर निर्भरता कम हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना होने से डॉक्टरों की संख्...