कटिहार, जुलाई 10 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । शिक्षा विभाग द्वारा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय लिपिक एवं विद्यालय परिचारी के रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी मार्गदर्शी पत्र के तहत पूरे जिले में अनुकंपा के आधार पर नियुक्तियों की समय-सीमा तय कर दी गई है। जिले में ऐसे कुल 202 पद रिक्त हैं, जिन पर नियोजन प्रक्रिया अब तय कार्यक्रम के अनुसार की जाएगी। प्रत्येक चरण की तिथि पहले से निर्धारित कर दी गई है। यह बहाली पूरी तरह अनुकंपा के आधार पर की जाएगी, जिसमें आरक्षण का प्रावधान लागू नहीं होगा। विभागीय संकल्पों के अनुसार अब मृत शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के आश्रितों को विद्यालय सहायक व परिचारी के पद पर सेवा का अवसर मिलेगा। राज्य सरकार की यह पहल लंबे समय से न...