कटिहार, जुलाई 6 -- बिहार के कटिहार जिले में मुहर्रम के जुलूस के दौरान बवाल मच गया। दो पक्षों के बीच हुए पथराव में कई पुलिसकर्मियों समेत दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वहीं पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। घटना नगर थाना के नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 35 की है। जब मुहर्रम जुलूस के दौरान नया टोला में उपद्रवियों ने मोहल्ले के लोगों पर पथराव शुरू कर दिया। जिसमें कई लोगों को चोटें आई हैं। गाड़ियों को भी क्षति पहुंचाई गई है। स्थिति को देखते हुए डीएसपी, एसपी, नगर विधायक कैंप किए हुए है। उपद्रवियों ने घरों को भी निशाना बनाया है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उपद्रवी लाठी-डंडों से उपद्रव करते दिख रहे हैं। मोहल्ले में खड़ी गाड़ियों को तोड़ते दिख रहे हैं। वहीं कुछ लोग...