कटिहार, नवम्बर 14 -- कटिहार, वरीय संवाददाता बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के तहत कटिहार जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना केंद्र और बज्रगृह (स्ट्रांग रूम) की सुरक्षा व्यवस्था का गुरुवार को उच्च स्तरीय निरीक्षण किया गया। कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर स्थित बज्रगृह का निरीक्षण अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय, प्रशांत कुमार सीएच, माधव कुमार सिंह और रत्नाबर निलय ने संयुक्त रूप से किया। निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों ने विधानसभावार सीसीटीवी कैमरों की निगरानी व्यवस्था, सुरक्षा बलों की तैनाती, अभ्यर्थियों व अभिकर्त्ताओं के ठहराव स्थल, और समग्र सुरक्षा घेरा का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थित अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों से भी बातचीत की और आवश्यक जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने कहा कि मतगणना ...