कटिहार, सितम्बर 23 -- कटिहार, वरीय संवाददाता बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 को शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने की तैयारियां तेज हो गई हैं। सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने कृषि उत्पादन बाजार समिति, तीन गछिया स्थित मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ईवीएम संग्रहण केंद्र, मतगणना हॉल, स्ट्रांग रूम सहित विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों का बारीकी से अवलोकन किया। निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने सभी निर्वाची पदाधिकारियों (आरओ) के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतगणना केंद्र पर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। स्ट्रांग रूम को सुरक्षित रखने के लिए 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी, सुरक्षाकर्मियों की तीन पंक्ति वाली तैनाती और संवेदन...