संवाद सूत्र, सितम्बर 19 -- बिहार के कटिहार जिले में एक गूंगी नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है। वारदात प्राणपुर प्रखंड के रोशना थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि पीड़ित लड़की अपने घर के पास चल रहे भजन-कीर्तन समारोह में शामिल होने जा रही थी। तभी दो लड़कों ने उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर गैंगरेप किया। पीड़िता के माता-पिता के द्वारा अपनी बच्ची को ढूंढते-ढूंढते घटनास्थल पर पहुंचे। वहां, बच्ची की नजर अपने मां-बाप पर पड़ी तो वह उनसे लिपटकर रोने लगी। फिर उसने इशारों-इशारों में आपबीती बताई। यह देखकर घर वाले अवाक रह गए। इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर रोशना थाना पहुंचे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। यह भी पढ़ें- बिहार में ऑर्केस्ट्रा डांसर से...