कटिहार, मई 31 -- कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार जिले एवं आसपास के इलाके में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। शुक्रवार को जहां आसमान में हल्के बादल छाए रहे, वहीं अगले 24 घंटे में दिन के तापमान में वृद्धि और रात के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वैज्ञानिक के अनुसार, उत्तर-पूर्वी दिशा से 9 से 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं, जिससे दिनभर मौसम सुहावना बना रहा। अगले 24 घंटे में आसमान में छाया रहेगा 60 फ़ीसदी बादल आने वाले 24 घंटे में आसमान में 60 प्रतिशत तक बादल छाए रहने की संभावना है। हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन शनिवार को व्यापक बारिश की संभावना फिलहाल नहीं है। रविवार को ...