कटिहार, जुलाई 7 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में इस बार मानसून की धीमी चाल ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। जुलाई का पहला सप्ताह बीत चुका है, मगर अब तक जिले में मात्र 15% ही धान की रोपनी हो पाई है। पिछले साल की तुलना में इस बार बारिश में काफी कमी देखी जा रही है, जिससे 94 हजार हेक्टेयर रोपनी के लक्ष्य को हासिल करना कठिन होता जा रहा है। जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष इस समय तक रोपनी काफी आगे बढ़ चुकी थी, लेकिन इस बार बारिश की अनियमितता के कारण धान की खेती रुक-रुक कर हो रही है। शुक्रवार शाम तक जिले में लगभग 12 हजार हेक्टेयर भूमि पर ही धान की रोपनी हो सकी है। किसान बोले: आंखें आसमान पर टिकी हैं क्षेत्र के किसान राजेश यादव, शैलेन्द्र कुमार सिंह, अभिमन्यु सिंह और परशुराम मेहता बताते हैं कि पिछले साल इस समय तक ख...