कटिहार, अक्टूबर 29 -- कटिहार, वरीय संवाददाता बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव क्षेत्र अगले दो दिनों में चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है। इसके प्रभाव से कटिहार सहित उत्तर-पूर्वी बिहार में 30 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है। साथ ही, कुछ स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा और वज्रपात की भी संभावना है। मौसम विभाग ने यह अलर्ट जारी किया है। कटिहार प्रशासन और कृषि विभाग ने मौसम की इस चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए किसानों से फसल सुरक्षा के उपाय अपनाने की अपील की है। इस समय खरीफ फसलों की कटाई जोरों पर है, ऐसे में अचानक बारिश से भारी नुकसान की आशंका है। विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे पकी हुई धान और मक्का की फसलों की शीघ्र कटाई कर सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें। खुले में सुखाई जा रही फसलो...