कटिहार, सितम्बर 21 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। पूर्णिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मखाना बोर्ड की स्थापना की घोषणा को सीमांचल के किसानों ने ऐतिहासिक बताया है। इसी क्रम में कटिहार सांसद तारिक अनवर ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि मखाना बोर्ड की स्थापना कटिहार में ही की जाए। उन्होंने इसके लिए छह ठोस आधार गिनाए हैं, जिनसे स्पष्ट होता है कि कटिहार इस बोर्ड के लिए सर्वाधिक उपयुक्त स्थान है। सांसद ने कहा कि कटिहार बिहार का सर्वाधिक मखाना उत्पादक जिला है। राज्य उद्यान विभाग के आंकड़ों के अनुसार यहां 6,843 हेक्टेयर क्षेत्र में खेती होती है और 13,857 टन वार्षिक उत्पादन होता है। यही नहीं, कटिहार न केवल बिहार बल्कि असम, पश्चिम बंगाल और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों के किसानों के लिए भी प्रमुख व्यापारिक केन्द्र है। परिवहन सुविधा के ल...