कटिहार, मई 17 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। वर्षों से जाम की समस्या से जूझते कटिहार वासियों के लिए एक नई उम्मीद की किरण दिखाई दी है। शहर में जल्द ही एक और रेल ओवरब्रिज (आरओबी) बनने जा रहा है, जो न केवल यातायात की परेशानी को कम करेगा, बल्कि विकास की रफ्तार भी तेज करेगा। यह पुल मुकरियां और कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर 543.77 मीटर लंबा होगा, जिसका निर्माण 10357.65 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। बिहार पुल निर्माण निगम ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिया है। बाटा चौक से आरओबी का होगा सम्पर्क पथ: प्रस्तावित आरओबी के सम्पर्क पथ का शुरुआत बाटा चौक से होगा। इसके पूर्व सीटी बुकिंग रोड से पीक्यूसी रोड होते हुए बाटा चौक, मेन स्टेशन बिल्डिंग के पीछे होते हुए आरई दीवार के समीप संतोषी मंदिर के पास एलसी संख्या-1 के समीप आरओबी रेलवे लाइन के उपर से बनेगा। जबकि रेलवे ...