कटिहार, अप्रैल 28 -- कटिहार, वरीय संवाददाता चिलचिलाती गर्मी से जूझ रहे कटिहारवासियों के लिए राहत भरी खबर है। जिले का मौसम अगले 24 घंटे में नई करवट लेने वाला है। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि आसमान पर 70 फीसदी बादलों की चादर छा जाएगी और रिमझिम फुहारें लोगों को भीषण गर्मी से निजात दिलाएंगी। रविवार को जिले में हल्के से मध्यम बादल छाए रहे। अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पुरवा हवाएं 10 से 21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बहती रहीं, जो मौसम में ताजगी घोलती रहीं। अगले 4 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की है संभावना वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगले चार दिन तक कटिहार में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी। पुरवा हवा के चलते बारिश की गतिविधियां और तेज हो सकती हैं। किसानों के...