कटिहार, नवम्बर 3 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले का मौसम एक बार फिर करवट लेने को तैयार है। लगातार दो दिनों से छाए बादलों और हल्की ठंडक के बीच अब अगले 24 घंटे में आसमान पूरी तरह साफ होने की संभावना है। मौसम विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र, कटिहार के वैज्ञानिकों के अनुसार सोमवार से लोग खिली हुई धूप का दीदार कर सकेंगे। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि रविवार को जिले में लगभग 30 फ़ीसदी बादल छाया रहा। अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दक्षिणी हवा 5 से 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बहती रही। अगले एक-दो दिनों में हवा की दिशा बदलकर दक्षिणी से पूर्वी यानी पुरवा होने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री की मामूली गिरावट दर्ज हो सकती है। धूप निकलन...